राजस्थान का खनिज भंडारो कि दृष्टि से भारत में झारखण्ड के बाद राजस्थान का दूसरा स्थान है।
खनिजो से होने वाली आय कि दृष्टि से राजस्थान का भारत में पांचवां स्थान है। खानो कि दृष्टि से राजस्थान का प्रथम स्थान है। राजस्थान में सर्वाधिक प्रकार के खनिज पाये जाते है। इसलिए राजस्थान को खनिजो का अजायबघर कहते है राजस्थान पुरे भारत में सीसा जस्ता, चाँदी ,जिप्सम, फर्लोसपार, फलोराइड, टंगस्टन आदि में प्रथम स्थान रखता है।
1. सीसा जस्ता चाँदी -सर्वाधिक उत्पादन - जावर उदयपुर
उत्पादन क्षेत्र राजपुरा दरीबा - राजसमंद
रामपुरा आगूँचा- भीलवाड़ा
चौथ कबरवाड़ा - सवाई माधोपुर
राजस्थान में सीसा जस्ता शोधन के लिए हिदुस्तान जिंक लिमिटेड कि स्थापना 1966 में कि गई परन्तु यहा हो रहे अवैध खनन के कारण उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। वर्त्तमान में जस्ता शोधन का कार्य सुपर जिंक स्मेल्टर चंदेरिया चितोडगढ़ में किया जाता है यह ब्रिटेन कि सहायता से स्थापित गया है।
यह एशिया का सबसे बड़ा जिंक स्मेल्टर है
2. लोहा -सर्वाधिक उत्पादन -मोरीजा बनेरा -जयपुर
उत्पादन क्षेत्र - नीमला राइसेला -दौसा
खेतड़ी सिंघाना -झुंझुंनू
थुर हुण्डेर -उदयपुर
3. ताँबा -सर्वाधिक उत्पादन -खेतड़ी सिंघाना झुंझुंनू
उत्पादन क्षेत्र - खोदरीबा -अलवर
बन्नी कि ढाणी -सीकर
4. रॉक फास्फेट - सर्वाधिक उत्पादन -झामर कोटड़ा -उदयपुर
इसका उपयोग उवर्रक उधोग में किया जाता है। इससे सुपर फास्फेट का निर्माण होता है।
भारत कि रॉक फास्फेट कि सबसे बड़ी खान है। बिरमानिया जैसलमेर
5. टंगस्टन -सर्वाधिक उत्पादन -डेगाना नागौर
उत्पादन क्षेत्र - - डेगाना - नागौर
-वालदा -सिरोही
राजस्थान का इस खनिज पर एकाधिकार है।
6. जिप्सम -सर्वाधिक उत्पादन -भदवासी क्षेत्र -नागौर
सबसे बड़ी जिप्सम कि खान -जामसर -बीकानेर
7. संगमरमर -सर्वाधिक उत्पादन -राजसमंद
यह बहुमूल्यपत्थरो में सर्वाधिक आय प्रदान करने वाला पत्थर है।
मकराना नागौर के सफेद संगमरमर से विश्व प्रसिद ताजमहल का निर्माण किया गया है।
हरा संगमरमर -उदयपुर ,डूंगरपुर
सफेद संगमरमर -मकराना ,राजसमंद
काला संगमरमर -भेसलाना जयपुर
बादामी संगमरमर -जोधपुर
पीला संगमरमर -जैसलमेर
सतरंगा संगमरमर-खदरा गॉव पाली
खनिजो से होने वाली आय कि दृष्टि से राजस्थान का भारत में पांचवां स्थान है। खानो कि दृष्टि से राजस्थान का प्रथम स्थान है। राजस्थान में सर्वाधिक प्रकार के खनिज पाये जाते है। इसलिए राजस्थान को खनिजो का अजायबघर कहते है राजस्थान पुरे भारत में सीसा जस्ता, चाँदी ,जिप्सम, फर्लोसपार, फलोराइड, टंगस्टन आदि में प्रथम स्थान रखता है।
1. सीसा जस्ता चाँदी -सर्वाधिक उत्पादन - जावर उदयपुर
उत्पादन क्षेत्र राजपुरा दरीबा - राजसमंद
रामपुरा आगूँचा- भीलवाड़ा
चौथ कबरवाड़ा - सवाई माधोपुर
राजस्थान में सीसा जस्ता शोधन के लिए हिदुस्तान जिंक लिमिटेड कि स्थापना 1966 में कि गई परन्तु यहा हो रहे अवैध खनन के कारण उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। वर्त्तमान में जस्ता शोधन का कार्य सुपर जिंक स्मेल्टर चंदेरिया चितोडगढ़ में किया जाता है यह ब्रिटेन कि सहायता से स्थापित गया है।
यह एशिया का सबसे बड़ा जिंक स्मेल्टर है
2. लोहा -सर्वाधिक उत्पादन -मोरीजा बनेरा -जयपुर
उत्पादन क्षेत्र - नीमला राइसेला -दौसा
खेतड़ी सिंघाना -झुंझुंनू
थुर हुण्डेर -उदयपुर
3. ताँबा -सर्वाधिक उत्पादन -खेतड़ी सिंघाना झुंझुंनू
उत्पादन क्षेत्र - खोदरीबा -अलवर
बन्नी कि ढाणी -सीकर
4. रॉक फास्फेट - सर्वाधिक उत्पादन -झामर कोटड़ा -उदयपुर
इसका उपयोग उवर्रक उधोग में किया जाता है। इससे सुपर फास्फेट का निर्माण होता है।
भारत कि रॉक फास्फेट कि सबसे बड़ी खान है। बिरमानिया जैसलमेर
5. टंगस्टन -सर्वाधिक उत्पादन -डेगाना नागौर
उत्पादन क्षेत्र - - डेगाना - नागौर
-वालदा -सिरोही
राजस्थान का इस खनिज पर एकाधिकार है।
6. जिप्सम -सर्वाधिक उत्पादन -भदवासी क्षेत्र -नागौर
सबसे बड़ी जिप्सम कि खान -जामसर -बीकानेर
7. संगमरमर -सर्वाधिक उत्पादन -राजसमंद
यह बहुमूल्यपत्थरो में सर्वाधिक आय प्रदान करने वाला पत्थर है।
मकराना नागौर के सफेद संगमरमर से विश्व प्रसिद ताजमहल का निर्माण किया गया है।
हरा संगमरमर -उदयपुर ,डूंगरपुर
सफेद संगमरमर -मकराना ,राजसमंद
काला संगमरमर -भेसलाना जयपुर
बादामी संगमरमर -जोधपुर
पीला संगमरमर -जैसलमेर
सतरंगा संगमरमर-खदरा गॉव पाली